मात्र 7 दिनों में 35% चमका यह शेयर, निवेशकों की लॉटरी, भाव 20 रुपए से कम

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 11:27 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप सस्ते शेयरों में बड़ा मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं, तो यह स्टॉक आपके लिए किसी लॉटरी से कम नहीं है। महज 20 रुपए से भी कम कीमत वाला यह शेयर पिछले 7 दिनों में करीब 35% तक उछल चुका है, जिससे निवेशकों की चांदी हो गई है। खास बात यह है कि कंपनी के हाल ही में घोषित वित्तीय नतीजों और कर्ज में भारी कमी के चलते बाजार में इस स्टॉक पर जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली है। विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले समय में भी यह शेयर निवेशकों को दमदार रिटर्न दे सकता है।

PC Jeweller के शेयरों ने बटोरा निवेशकों का ध्यान

दिन की सबसे बड़ी चमक PC Jeweller के शेयरों में देखने को मिली, जो शुक्रवार को 19.10% उछलकर ₹16.71 पर बंद हुए। एक सप्ताह पहले यह शेयर ₹12.38 के आस-पास था और अब मात्र 7 दिनों में इसमें 35% से अधिक की तेजी आ चुकी है।

शानदार रिटर्न: 1 साल में 225%, 2 साल में 518% की उछाल

  • 1 महीने में 40.07%
  • 2 हफ्तों में 37.87%
  • 1 साल में 225.73%
  • 2 साल में 518.89%
  • 5 साल में 900.60% रिटर्न दिया है

हालांकि, 10 साल के हिसाब से इसमें 19.82% की गिरावट दर्ज की गई है।

मजबूत तिमाही नतीजों ने बढ़ाया भरोसा

PC Jeweller ने गुरुवार को अपने वित्तीय नतीजे पेश किए। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष (2025-26) की पहली तिमाही में उसका राजस्व पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले करीब 80% बढ़ा है। साथ ही कंपनी ने जून तिमाही में अपने बैंक कर्ज में अतिरिक्त 7.5% की कमी की है।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News