प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग जून तिमाही मे चार गुना होकर 12,126 करोड़ रुपए पर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 04:46 PM (IST)

बेंगलुरुः रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही में चार गुना होकर 12,126.4 करोड़ रुपए रही है। प्रेस्टीज प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि गाजियाबाद में आवासीय परियोजनाओं में मजबूत मांग के कारण उसकी बिक्री बुकिंग में वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 3,029.5 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि “उसने चालू वित्त वर्ष की शुरुआत अबतक के अपने सबसे मजबूत तिमाही प्रदर्शन के साथ की है। जून तिमाही में हमारी बिक्री 12,126.4 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्चस्तर पर रही है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 300 प्रतिशत की वृद्धि है।” कंपनी ने इस दौरान 4,718 इकाइयां यानी 95.5 लाख वर्ग फुट की बिक्री की, जो सालाना 234 प्रतिशत की वृद्धि है। अपार्टमेंट के लिए औसत मूल्य प्राप्ति 13,339 रुपए प्रति वर्ग फुट रही, जबकि प्लॉट पर परियोजना का विकास 7,343 रुपए प्रति वर्ग फुट की दर से हुआ।” 

प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) इरफान रज्जाक ने कहा कि उसके लिए जून तिमाही मील का पत्थर साबित हुई है। इस दौरान कंपनी ने विभिन्न मोर्चों पर उल्लेखनीय प्रगति की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News