Stock Market Rise: तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में जोरदार उछाल, जानिए तेजी के पीछे के 4 बड़े फैक्टर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:32 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः 15 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। तीन दिनों की गिरावट का सिलसिला आज थम गया और निवेशकों ने जोरदार खरीदारी की। सेंसेक्स 317.45 अंक चढ़कर 82,570.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 113.50 अंक की बढ़त के साथ 25,195.80 पर पहुंच गया।

बाजार में तेजी के 4 बड़े कारण...

ग्लोबल मार्केट का पॉजिटिव संकेत

अमेरिका और एशिया के शेयर बाजारों में भी तेजी रही। जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग हरे निशान में बंद हुए। इससे भारतीय बाजारों को मजबूती मिली।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 68.94 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया। इससे महंगाई और व्यापार घाटा नियंत्रण में रहने की उम्मीद बढ़ी है।

महंगाई दर 6 साल के निचले स्तर पर

जून में खुदरा महंगाई दर घटकर सिर्फ 2.1% रह गई, जो कि पिछले 6 वर्षों का सबसे निचला स्तर है। इससे रेपो रेट में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिससे बाजार को समर्थन मिला।

आईटी शेयरों में वापसी

हाल की गिरावट के बाद आईटी स्टॉक्स में खरीदारी लौटी। इंफोसिस, विप्रो और LTIMindtree में 2% तक की तेजी आई। निवेशकों को सेक्टर में रिकवरी की उम्मीद दिखने लगी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News