सुक्खा काहलवां कत्लकांड के आरोपी गुरप्रीत सेखों व कुलबीर नरूआणा गुटों में गैंगवार

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2015 - 04:03 AM (IST)

भटिंडा (परमिंद्र, बलविंद्र): केंद्रीय जेल भटिंडा में मंगलवार सुबह सुक्खा काहलवां कत्लकांड के आरोपी गुरप्रीत सेखों व थाने में गोली चलाने वाले कुलबीर नरूआणा गुटों के बीच गैंगवार हो गई।

इस गैंगवार के दौरान कुलबीर नरूआणा ने देसी पिस्तौल से सेखों गुट के गुरदीप सिंह माहना पर गोली चलाकर उसे जख्मी कर दिया जबकि दूसरे गुट ने नरूआणा के एक साथी को पीटकर जख्मी कर दिया। घटना के वक्त मौजूद कुलबीर नरूआणा से अलग होकर सेखों गुट में शामिल हुआ विकास मोटा बाल-बाल बच गया।

पता चला है कि गत दिवस कुलबीर नरूआणा व सेखों गुट के विकास मोटा के दरमियान कहासुनी हुई थी, जो मंगलवार सुबह खूनी टकराव में तबदील हो गई। इस दौरान नरूआणा का एक साथी जतिंद्र लाडी सेखों गुट के सदस्यों के हत्थे चढ़ गया, जिन्होंने उसके साथ भारी मारपीट की व उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।

नरूआणा को मारने को तैयार सेखों गुट के कैदियों को संभालने के लिए बाहर से पुलिस फोर्स मंगवानी पड़ी व पुलिस ने जेल में पहुंचकर सभी कैदियों को संभाला व बैरकों में बंद किया। इस दौरान जख्मी गुरदीप सिंह माहना व जतिंद्र लाडी को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फरीदकोट रैफर कर दिया गया।

जांच अधिकारी कर्मजीत सिंह व थाना सिविल लाइन के प्रभारी रणजोध सिंह ने बताया कि कुलबीर नरूआणा से देसी पिस्तौल बरामद कर लिया गया है जबकि नरूआणा व उसके साथियों अमनदीप अमना, फतेह सिंह उर्फ युवराज, जसप्रीत सिंह जस्सा, जङ्क्षतद्र लाडी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा नरूआणा व साथियों को पटियाला तथा मानसा की जेलों में तबदील कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News