PM मोदी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 05:44 PM (IST)

नैशनल डैस्क : दिल्ली के एक वकील ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है। पत्र में वकील ने प्रधानमंत्री पर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील करने का आरोप लगाया।

PunjabKesari
क्या है शिकायत ?
चुनाव आयोग को लिखे पत्र में वकील ने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदू देवताओं और पूजा स्थलों के साथ-साथ सिख देवताओं और पूजा स्थलों के नाम पर वोट मांगे, जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। 

PunjabKesari

इससे पहले, असम में नगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस सांसद और लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार प्रद्युत बोरदोलोई ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने मौजूदा चुनाव अभियान के दौरान सभी राशन कार्डधारकों को पैसे की पेशकश करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

PunjabKesari

बोरदोलोई ने मंगलवार रात मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि सरमा ने दिन में लखीमपुर में एक सार्वजनिक बैठक में चुनाव के बाद प्रत्येक राशन कार्डधारक के बैंक खाते में 10,000 रुपये स्थानांतरित करने का वादा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News