गुजरातः अहमदाबाद में दो गुटों में झड़प, एक महिला की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 05:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक स्थानीय मंदिर के उत्सव की पुस्तिका में नाम प्रकाशित करने को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में 80 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार रात शहर के वस्त्रपुर इलाके में एक समुदाय के दो समूहों ने एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया, जिसके बाद छाती में पत्थर लगने से लीराबेन भरवाड़ की मौत हो गई। एक समूह स्थानीय मंदिर के उत्सव की पुस्तिका में कुछ नाम जोड़ना चाह रहा था।

अधिकारी ने बताया कि इसको लेकर असहमति के कारण दो समूहों में झड़प हो गई। उन्होंने बताया कि घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं। वस्त्रपुर के पुलिस निरीक्षक एल.एल. चावड़ा ने बताया कि दोनों पक्षों के 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। चावड़ा ने कहा, ‘‘ एक मंदिर के उत्सव के लिए एक पुस्तिका में नाम प्रकाशित करने को लेकर वस्त्रपुर इलाके के दो समूह आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News