कांग्रेस अपने घोषणापत्र में CAA पर बोलने से डर रही, केरल के मुख्यमंत्री विजयन का आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 04:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को अपने चुनावी घोषणापत्र में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के बारे में ‘‘चुप्पी'' साधने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह दर्शाता है कि पार्टी इस विवादास्पद अधिनियम के बारे में बोलने से डर रही है। विजयन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में पार्टी के सत्ता में वापस आने पर जीएसटी सहित संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन करने वाले कई अन्य कानूनों को रद्द करने का वादा किया है।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यह देखा जाना चाहिए कि जब एक तरफ इन सभी कानूनों को निरस्त करने का वादा किया गया है, वहीं दूसरी तरफ सीएए के बारे में एक शब्द नहीं कहा गया है। उन्होंने केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन के उस दावे पर भी सवाल उठाया कि पार्टी के घोषणापत्र में देश में भाषाई और धार्मिक अल्पसंख्यकों को सुरक्षा का आश्वासन देने का स्पष्ट उल्लेख है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News