मस्तिष्‍क के साइज का क्षमता व स्‍मृति से है खास लिंक, शोध में सामने आए रोचक तथ्य

punjabkesari.in Thursday, Dec 06, 2018 - 03:25 PM (IST)

सिडनीः मस्तिष्‍क के साइज का सीधा संबंध उसकी तार्किक क्षमता और बेहतर स्‍मृति से जुडा है। इस बात का खुलासा एक शोध में हुआ है । अध्ययन की रिपोर्ट के अनुसार बड़े आकार के मस्तिष्‍क के बहुत फायदे हैं। वैज्ञानिकाें का दावा है कि बड़ा मस्तिष्‍क अधिक तार्किक होता है। इसके अलावा उसकी स्‍मृति क्षमता भी अधिक होती है। शोधकर्ताओं ने इस प्रयोग के लिए 13,600 लोगों का चयन किया और उनका एमआरआइ स्‍कैन किया गया। यह प्रमुख खोज दो सौ वर्ष पूर्व किए गए शोधों को लिंक करती है। इसमें महिला और पुरुष के मस्तिष्‍क का भी तुलनात्‍मक अध्‍ययन किया गया है। इस अध्‍ययन के नतीजों को जर्नल साइकोलॉजिकल साइंस में प्रकाशित किया गया है।
PunjabKesari
अमेरिका और नीदरलैंड और आस्ट्रलिया के वैज्ञानिकों का दावा है कि एक बड़ा मस्तिष्क आपकी स्मृति, तर्क और प्रतिक्रियाओं का उपयोग करके कार्यों में बेहतर ढंग से करने के लिए प्रेरित करता है। शोध टीम के प्रमुख वैज्ञानिक पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर गिदोन नेव का कहना है कि छोटे मस्तिष्‍क वाले व्‍यक्ति की तुलना में बड़े मस्तिष्‍क वाला व्‍यक्ति बेहतर प्रदर्शन करता है। इसी तरह महिला और पुरुषों के मस्तिष्‍क के आकार में पर्याप्त अंतर के बावजूद दोनों के प्रदर्शन और क्षमता में बहुत अंतर नहीं पाया गया। प्रोफेसर  नेव ने कहा, महिलाआें और पुरुषों में लंबाई के लिहाज से मस्तिष्क की साइज में एक बहुत बड़ा अंतर पाया गया, लेकिन यह अंतर कार्यक्षमता या उसके प्रदर्शन में भेद नहीं करता है।
PunjabKesari
उनका कहना है कि दरअसल, मस्तिष्क के बाहरी हिस्से की ऊपरी परत सेरेब्रल कॉर्टेक्स पुरुषों की तुलना में महिलाओं की मोटी होती है सेरेब्रल कॉर्टेक्स की मोटी परत महिलाओं के लिए वरदान है। इसके चलते महिलाओं के छोटे मस्तिष्‍क के बावजूद उनकी कार्यक्षमता प्रभावित नहीं होती है। दरअसल, यह अध्ययन एक डेटासेट पर आधारित था। इसमें करीब 60 लाख ब्रिटिश लोगों की जानकारी और राय को शामिल किया गया है।
PunjabKesari
इसके साथ इसमें बीस हजार प्रतिभागियों के स्वास्थ्य, जेनेटिक्स के साथ-साथ मस्तिष्क स्कैन की भी जानकारी शामिल है। नीदरलैंड में वीआरजे यूनिवर्सिटिट एम्स्टर्डम में प्रोफेसर और इस अध्ययन के सहलेखक फिलिप कोलिंगर का कहना है कि इस प्रकार यह अपने आप में अनोखा शोध है, जो पहले कभी अस्तित्व में नहीं था। उनका दावा है कि इस विषय पर अब तक हुए सभी पूर्व अध्‍ययनों की तुलना में यह सत्‍तर फीसद बड़ा है। इसमें मस्तिष्‍क के आकार के नमूने लिए गए। इसके अलावा छोटे मस्तिष्‍क और बड़े मस्तिष्‍क का तुलनात्‍मक अध्‍ययन किया गया। यानी साइज के आधार पर मस्तिष्‍कों की क्षमता का परीक्षण किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News