बलूचिस्तान में अधिकारों के उल्लंघन की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र तथ्य-खोज मिशन की डिमांड

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 03:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: बलूच मानवाधिकार परिषद ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान में कथित तौर पर जबरन गायब किए जाने के मामलों में वृद्धि के बीच, बलूच मानवाधिकार परिषद ने संयुक्त राष्ट्र से बलूचिस्तान में मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच के लिए एक तथ्यान्वेषी मिशन भेजने का आग्रह किया है।

PunjabKesari

बलूच मानवाधिकार परिषद का प्रतिनिधित्व करते हुए, क़ंबर मलिक ने इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में विस्तार से बताया कि, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और विभिन्न संयुक्त राष्ट्र सम्मेलनों के तहत अपने दायित्वों का लगातार उल्लंघन करते हुए, पाकिस्तान बलूचिस्तान में मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध कर रहा है।

प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि उन्होंने बलूच मानवाधिकार परिषद द्वारा महिलाओं और बच्चों सहित बलूच राजनीतिक और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की जबरन गुमशुदगी और न्यायेतर हत्याओं पर एकत्र किए गए आंकड़ों को भी दिखाया और अफसोस जताया कि इन अपराधों के अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News