पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे...PM मोदी को ट्वीट कर की यह मांग

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 04:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया और विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट समेत देश के शीर्ष पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के तानाशाही रवैये के खिलाफ बुधवार को धरने पर बैठ गए। पहलवानों ने अपनी शिकायतों या मांगों के बारे में विस्तार से नहीं बताया लेकिन यह स्पष्ट था कि वे WFI अध्यक्ष और कैसरगंज से भाजपा सांसद सिंह के रवैये से तंग आ चुके हैं।

 

बजरंग, विनेश फोगाट, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे 30 पहलवानों में हैं। बजरंग ने कहा ,‘‘ हमारी लड़ाई सरकार या भारतीय खेल प्राधिकरण के खिलाफ नहीं है। हम WFI के खिलाफ है। हम आज इसका ब्यौरा देंगे। ये तो अब आर-पार की लड़ाई है।'' बजरंग का सहयोगी स्टाफ भी धरने पर बैठा है जिसमें उनके कोच सुजीत मान और फिजियो आनंद दुबे शामिल हैं। एक अन्य पहलवान ने कहा ,‘‘तानाशाही नहीं चलेगी।''

 

बृजभूषण शरण सिंह 2011 से WFI अध्यक्ष हैं और फरवरी 2019 में लगातार तीसरी बार चुने गए। साक्षी ने ट्वीट किया ,‘‘खिलाड़ी देश के लिए पदक जीतने की भरसक कोशिश करते हैं लेकिन महासंघ ने हमें नीचा दिखाने के सिवाय कुछ नहीं किया। खिलाड़ियों को परेशान करने के लिए एकतरफा नियम बनाए जा रहे हैं।'' अंशु मलिक, संगीता फोगाट और अन्य पहलवानों ने भी हैशटैग बायकॉट WFI अध्यक्ष ट्वीट करके PMO, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को टैग किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News