PM मोदी की निगरानी में चला ऑपरेशन सिंदूर, NSA डोभाल दे रहे थे पल-पल की रिपोर्ट
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारत सरकार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए। इन हमलों में कोटली, मुज़फ़्फराबाद और बहावलपुर जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को निशाना बनाया गया।
प्रधानमंत्री मोदी की निगरानी में ऑपरेशन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन की लगातार निगरानी की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल उन्हें पल-पल की जानकारी दे रहे थे। सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 7 लोक कल्याण मार्ग से ऑपरेशन की प्रगति पर नजर बनाए रखी।
सेना का बयान:
भारतीय सेना ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई सटीक, मापी गई और गैर-उत्तेजक (non-escalatory) रही। इन हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। हमलों का उद्देश्य केवल आतंकवादी ढांचों को नष्ट करना था, जिससे पाकिस्तान और PoK में आतंकवाद की गतिविधियों को प्रभावी रूप से रोका जा सके।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भारतीय नेताओं ने सेना की कार्रवाई की सराहना की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत माता की जय"। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी "जय हिंद, जय हिंद की सेना" लिखा। विपक्षी नेताओं ने भी इस कार्रवाई का समर्थन किया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आतंकवाद और अलगाववाद दोनों नहीं होने चाहिए! हमें अपनी सेना पर गर्व है।"
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया:
पाकिस्तान ने भारतीय हमलों को "युद्ध की घोषणा" करार दिया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान को भारत द्वारा थोपे गए इस युद्ध कृत्य का पुरजोर जवाब देने का पूरा अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा पाकिस्तान सेना के साथ खड़ा है और हम दुश्मन को उसके इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।