कतर के अमीर ने PM मोदी से फोन पर की बात, कहा- आंतकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम आपके साथ

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:11 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम में सीमा पार आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए भारत द्वारा की गई सभी कार्रवाइयों के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया गया। साथ ही, भारत के प्रति एकजुटता भी दिखाई गई है।
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 'प्रधान एक्स' पर पोस्ट किया और कहा, "कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की।" उन्होंने पहलगाम में सीमा पार आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और अपराधियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए उसके सभी कार्यों के प्रति पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने एकजुटता और समर्थन के संदेश के लिए महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने भारत-कतर रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने तथा इस वर्ष के शुरू में अमीर की यात्रा के दौरान लिए गए निर्णयों को क्रियान्वित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News