ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार जाएंगे PM मोदी, देंगे करोड़ों की सौगात
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क. ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। पहले उनका एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित था, लेकिन अब वे 29 और 30 मई को बिहार में रहेंगे। 29 मई को प्रधानमंत्री पटना एयरपोर्ट के नए भवन का शिलान्यास करेंगे और रात में बिहार में ही रुकेंगे। 30 मई को वे सासाराम के बिक्रमगंज में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी।
बिहार को मिलेंगी करोड़ों की सौगात
इस कार्यक्रम में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल होंगे। पिछले 20 दिनों में यह उनकी बिहार की दूसरी यात्रा है। इस दौरान वे राज्य में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पटना-सासाराम फोर लेन सड़क परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास
इसके अतिरिक्त वे एनटीपीसी (राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम) के नबीनगर थर्मल पावर प्लांट में क्षमता विस्तार कार्य का शुभारंभ करेंगे। वे वाराणसी-रांची एक्सप्रेसवे की भी आधारशिला रखेंगे, जिसे पूर्वी भारत के बुनियादी ढांचे को नई गति देने वाली परियोजना माना जा रहा है। राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की चर्चा के बीच यह यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
पहले भी बिहार आ चुके हैं पीएम मोदी
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री मोदी के लगातार दौरे हो रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। अब प्रधानमंत्री का दौरा मगध और शाहाबाद क्षेत्र में होने जा रहा है, जिन पर विधानसभा चुनावों में एनडीए का विशेष ध्यान रहेगा। वे पटना और बिक्रमगंज में कार्यक्रम आयोजित करके राज्य को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे।