Volvo ने लॉन्च की अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार, कीमत सहित जानें गाड़ी की खासियत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 10:53 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Volvo Cars India ने अपनी इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 61.25 लाख रुपए एक्स-शोरूम है। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग आ आज यानि 5 सितंबर 2023 से शुरू होगी। Volvo XC40 Recharge के बाद Volvo C40 Recharge कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है। C40 Recharge XC40 Recharge पर ही बेस्ड है।
पावरट्रेन
Volvo C40 Recharge EV में ड्यूल मोटर सेटअप यानि एक एक्सेल पर एक मोटर सेटअप मिलता है, जिसे 78 kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है। कंपनी की ओर से सिंगल चार्ज पर 530 किमी तक की रेंज का दावा किया जा रहा है। 150kW के फास्ट चार्जर इस इलेक्ट्रिक कार को 27 मिनट में ही 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं इसमें ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर 408 hp की अधिकतम पावर और 660 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Volvo C40 Recharge केवल 4.7 सेकंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 180 किमी/घंटा है।
फीचर्स
Volvo C40 Recharge EV 90 इंच का पोर्ट्रेट स्टाइल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,एप्पल कार प्ले/एंड्राइड ऑटो, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मुकाबला
यह इलेक्ट्रिक कार भारतीय बाजार में Kia EV6 और Hyundai Ioniq 5 को टक्कर देगी।