लॉन्च हुई Royal Enfield की दमदार बाइक, कीमत मात्र इतने रुपए
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 12:08 PM (IST)

ऑटो डेस्क. 2025 Royal Enfield Hunter 350 नए अवतार में लॉन्च कर दी गई है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1.50 लाख रुपए, मिड-स्पेक वेरिएंट की कीमत 1.77 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.82 लाख रुपए एक्स शोरूम है। इस बाइक का मुकाबला होंडा CB350 RS और जावा 42 से है।
बुकिंग
Royal Enfield की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस बाइक को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी भी बहुत जल्द ही शुरू की जाएंगी। ये बाइक कई अलग-अलग कलर वेरिएंट में आ रही है, जिसमें फैक्ट्री ब्लैक, रियो व्हाइट, डैपर ग्रे, टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड और रेबेल ब्लू कलर शामिल है।
मैकेनिकल रूप से ज़्यादा बदलाव नहीं
Hunter 350 में सबसे बड़ा बदलाव इसके पिछले सस्पेंशन में किया गया है। अब इसमें लीनियर स्प्रिंग की जगह प्रोग्रेसिव स्प्रिंग दी गई है। इसके साथ ही एग्जॉस्ट के रूटिंग को भी बदला गया है, जिससे ग्राउंड क्लीयरेंस में 10mm की बढ़ोतरी हुई है। अब यह ज़्यादा आरामदायक सीट के साथ आती है, जिसका प्रोफाइल पहले जैसा ही है लेकिन इसमें ज़्यादा घनत्व वाला फोम इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने हंटर 350 के सभी वेरिएंट्स में स्लिप-असिस्ट क्लच भी दिया है। इसके अलावा इस मॉडल को अब ज़्यादा फीचर्स और तकनीक के साथ अपडेट किया गया है।
इंजन
इस बाइक में पहले वाला ही 349cc का एयर-कूल्ड जे-सीरीज़ इंजन दिया गया है, जो 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन उसी स्मूथ-शिफ्टिंग 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जिसमें अब स्लिप-असिस्ट क्लच भी मिलता है।
फीचर्स
Royal Enfield Hunter 350 में एलईडी हेडलाइट, ट्रिपर पॉड के साथ एक डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और उच्च वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर टाइप-सी चार्जर दिया गया है।