Gold-Silver Rate: सोने और चांदी की कीमतों में आया बड़ा उलटफेर, जल्दी देखें लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोने के दाम में सोमवार को अचानक नरमी देखने को मिली। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपये टूटकर 98,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि पिछले सत्र में यही सोना 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,000 रुपये गिरकर 97,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इससे पहले इसका भाव 98,900 रुपये था। वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना करीब 1 फीसदी गिरकर 3,291.04 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।
चांदी भी हुई 1,400 रुपये सस्ती
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई है। सोमवार को चांदी के भाव में 1,400 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह अब 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले शुक्रवार को चांदी का रेट 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम था। एशियाई बाजारों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली, जहां हाजिर चांदी 0.2 फीसदी घटकर 33.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
तनाव से फिर बढ़ सकती है सोने की मांग
अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव जैसे भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव और अन्य वैश्विक टकरावों के चलते सोने की मांग दोबारा बढ़ सकती है। जब भी बाजार में अनिश्चितता या खतरा बढ़ता है तो निवेशक सोने जैसी सुरक्षित संपत्तियों में पैसा लगाते हैं। इसी कारण सोने की गिरावट सीमित रह सकती है और आगे चलकर इसमें फिर तेजी देखने को मिल सकती है।
मजबूत डॉलर ने डाला दबाव
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कुछ हद तक कम होने से निवेशकों में जोखिम उठाने की भावना बढ़ी है। इससे सोने जैसी सुरक्षित निवेश संपत्तियों की मांग में कमी आई है। साथ ही मजबूत डॉलर ने भी सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा दिया है। शुक्रवार को चीन ने अपने कुछ अमेरिकी आयातों पर लगने वाले टैरिफ को आंशिक छूट देने की घोषणा की थी, जिससे वैश्विक बाजारों में राहत आई थी। हालांकि चीन ने यह भी साफ कर दिया कि फिलहाल अमेरिका के साथ कोई औपचारिक व्यापार वार्ता नहीं चल रही है।
आगे क्या रहेगा बाजार का रुख
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के मुताबिक, इस सप्ताह बाजार की नजर मुख्य रूप से टैरिफ से जुड़े घटनाक्रमों पर बनी रहेगी। इसके अलावा अप्रैल के विनिर्माण पीएमआई डेटा, जीडीपी आंकड़े और अमेरिका के गैर-कृषि पेरोल तथा बेरोजगारी दर जैसे बड़े आर्थिक डेटा भी बाजार की दिशा तय कर सकते हैं। अगर इन आंकड़ों में कोई बड़ी हलचल आती है तो सोने और चांदी की कीमतों में भी असर देखने को मिलेगा।