Gold Rate Down: सोने की कीमत में बड़ी गिरावट, अक्षय तृतीया से पहले एक झटके में इतना सस्ता हो गया गोल्ड

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। बाजार से आ रही खबरों के मुताबिक सोने की कीमत में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिल रही है। अक्षय तृतीया 30 अप्रैल यानी बुधवार को मनाई जाएगी। इस शुभ अवसर पर सोना खरीदना बेहद पावन माना जाता है। ऐसे में कीमतों में आई गिरावट उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है जो लंबे समय से सोने के दाम कम होने का इंतजार कर रहे थे। मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के जून वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 728 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना अब 95,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है जबकि सोमवार को इसका बंद भाव 96,025 रुपये था। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सोना 99,358 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था। इस तरह एक हफ्ते के भीतर सोने में लगभग 4000 रुपये की गिरावट आ चुकी है। कमोडिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में यह गिरावट अभी और गहरा सकती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अक्षय तृतीया पर भी सोने के भाव में नरमी बनी रह सकती है। हालांकि कीमत कम होने के बावजूद ज्वैलर्स का कहना है कि इस बार बाजार में मांग अपेक्षाकृत ठंडी रह सकती है।

वैश्विक बाजारों में भी आई नरमी
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। अमेरिका और चीन के बीच लंबे समय से चल रहे ट्रेड वॉर में सुलह की उम्मीद के चलते सोने की चमक फीकी पड़ी है। हाजिर सोना 0.4% गिरकर 3,329.12 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है जबकि अमेरिकी सोने के वायदे 0.2% गिरकर 3,342.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गए हैं। निवेशक इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी नीतियों का इंतजार कर रहे हैं जिससे बाजार में और भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

सोना हो सकता है और सस्ता
सोने के खनन क्षेत्र से भी कीमतों के और गिरने के संकेत मिल रहे हैं। सॉलिडकोर रिसोर्सेज पीएलसी के सीईओ विटाली नेसिस ने हाल ही में बयान दिया है कि अगले 12 महीनों में सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में $2,500 प्रति औंस तक गिर सकती है। वर्तमान में सोने का दाम $3,319 प्रति औंस के आसपास है। यदि नेसिस का अनुमान सही साबित होता है तो भारतीय बाजार में सोने के दाम 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर सकते हैं।

यह गिरावट उन निवेशकों के लिए थोड़ा चिंता का कारण हो सकती है जिन्होंने ऊंचे दाम पर निवेश किया था लेकिन नए खरीदारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। बाजार विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि निवेश से पहले मौजूदा रुझानों का अच्छी तरह विश्लेषण करना जरूरी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News