Gold Down: सोने की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट होगी! 27,000 रुपये तक लुढ़केगा दाम, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 12:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अब तक लगातार चढ़ते सोने की कीमतों में जल्द बड़ी गिरावट आ सकती है। दुनिया की एक बड़ी माइनिंग कंपनी सॉलिडकोर रिसोर्सेज पीएलसी के सीईओ विटाली नेसिस ने दावा किया है कि अगले 12 महीनों में सोना करीब 27,000 रुपये तक सस्ता हो सकता है। अगर उनका अनुमान सही रहा तो सोना 99 हजार रुपये के रिकॉर्ड स्तर से टूटकर 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। बीते वर्ष दिसंबर से अब तक सोना लगभग 22,650 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी करीब 29 प्रतिशत महंगा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोने ने अब तक शेयर बाजार और बॉन्ड दोनों से ज्यादा अच्छा रिटर्न दिया है। इसी वजह से लोग निवेश के लिहाज से भी सोने की ओर आकर्षित हुए हैं।
क्यों आएगी सोने की कीमत में गिरावट?
सॉलिडकोर रिसोर्सेज के सीईओ विटाली नेसिस का कहना है कि सोने की कीमतों में जो रिकॉर्ड तेजी आई है वह दुनिया के हालात को लेकर लोगों के ओवर रिएक्शन का नतीजा है। जैसे ही वैश्विक हालात सामान्य होंगे, सोने में बड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगले साल तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम $3,319 प्रति औंस से गिरकर $2,500 प्रति औंस पर आ सकता है। यानी करीब 25% की गिरावट। इसका सीधा असर भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा।
शादियों के सीजन में महिलाओं की बढ़ी चिंता
सोने की लगातार बढ़ती कीमतों ने शादियों के मौसम में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
नोएडा की रहने वाली रुपा बताती हैं, "नवंबर में बेटी की शादी है और सोने के दाम इतने बढ़ गए हैं कि समझ नहीं आ रहा क्या करें।"
त्योहार और शादी जैसे खास मौकों पर सोना खरीदना भारतीय परंपरा का अहम हिस्सा रहा है। लेकिन महंगाई ने अब मध्यमवर्गीय परिवारों की योजनाओं पर पानी फेर दिया है।
विदेश से सोना मंगाने की सोच रहीं महिलाएं
दिल्ली के पालम में रहने वाली साधना कथूरिया कहती हैं, "मेरे दामाद कनाडा में हैं। वहां 22 कैरेट सोना करीब 86,000 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। अब सोच रही हूं कि बेटी-दामाद को पैसे भेजकर बहू के लिए सोना वहीं से मंगवा लूं।" दिल्ली के मयूर विहार स्थित उर्मिला ज्वेलर्स के सोनू सोनी ने बताया, "पहले ग्राहक गहनों के डिजाइन देखते थे, अब केवल दाम पूछते हैं और बिना खरीदी लौट जाते हैं। अगर यही हाल रहा तो छोटे दुकानदारों के लिए कारोबार चलाना मुश्किल हो जाएगा।"
क्या करें ग्राहक?
अगर आप भी शादी या किसी खास मौके के लिए सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो विशेषज्ञों की सलाह है कि थोड़ा इंतजार करना समझदारी होगी। अगले कुछ महीनों में सोने की कीमत में भारी गिरावट आने की संभावना है। ऐसे में जल्दबाजी में महंगे दाम पर खरीदारी करने से बचना चाहिए।