कोहली नहीं करते हैं इंस्टाग्राम से करोड़ों की कमाई, बोले- ये खबरें सच नहीं हैं
punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर उनकी करोड़ों में फैन फोलोविंग है। हाल ही में हॉपर एचक्यू की तरफ से एक रिपोर्ट तैयार की गई थी, जिसमें बताया गया कि कोहली इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए 11.45 करोड़ लेते हैं। साथ में कहा गया कि फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाई के मामले में सबसे आगे हैं। रोनाल्डो एक पोस्ट के लिए 3.23 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 26.75 करोड़ रुपये की भारी रकम चार्ज करते हैं।
हालांकि, अब इस रिपोर्ट को लेकर कोहली ने अपनी राय व्यक्त करते हुए साफ कर दिया कि जो खबरें चल रही हैं वो सच नहीं हैं। कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हालांकि, मैं जीवन में जो कुछ भी मिला है उसके प्रति आभारी और ऋणी हूं, लेकिन सोशल मीडिया पर मेरी कमाई के बारे में जो खबरें चल रही हैं वह सच नहीं हैं।"
कोहली के इस ट्ववीट के बाद फैन्स ने मजे लेने शुरू कर दिए है। कुछ यूजर्स ने कहा कि किंग कोहली को छापेमारी का डर सता रहा है तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि आपको यह सब बताने की जरूरत नहीं हैं, आप तो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करिए। वहीं कुछ यूजर्स ने लिख दिया कि आपको इस मामले में इनकम टैक्स को टैग करना चाहिए था।
While I am grateful and indebted to all that I’ve received in life, the news that has been making rounds about my social media earnings is not true. 🙏
— Virat Kohli (@imVkohli) August 12, 2023
बता दें कि कोहली मौजूदा समय में दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में से एक हैं। वह आईपीएल के जरिए हर साल करोड़ों की कमाई करते हैं और बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में भी ए+ ग्रेड में हैं। इसके अलावा वह विज्ञापनों के जरिए भी खूब पैसा कमाते हैं। वह कई बड़े ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिसमें प्यूमा भी शामिल है। वहीं कोहली की नेटवर्थ की बात करें तो वह 1050 करोड़ रुपए है। कोहली अभी तक 111 टेस्ट में 29 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 8,676 रन बना चुके हैं। वहीं 275 वनडे मैचों में 46 शतक और 65 अर्धशतक के साथ 12,898 रन और 115 T20I में एक शतक और 37 अर्धशतक के साथ 4,008 रन बना चुके हैं।