''मैं बनूंगा अगला सचिन तेंदुलकर...'' सच हुआ विराट कोहली के बचपन का सपना, टीचर ने सुनाई कहानी

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क. सपने देखना महत्वपूर्ण है, खासकर बड़े सपने, क्योंकि वे हमें आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। यह प्रेरणा आत्मविश्वास को भी जन्म देती है। हालांकि, सपनों को साकार करने के लिए पूर्ण समर्पण, दृढ़ संकल्प और जुनून की आवश्यकता होती है।

PunjabKesari

आत्मविश्वास की शक्ति असंभव को भी संभव में बदल सकती है और इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण विराट कोहली हैं। उनके बचपन की एक शिक्षिका विभा सचदेव ने हाल ही में खुलासा किया कि कोहली बचपन से ही उनसे कहा करते थे कि वह बड़े होकर अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे। आज विराट कोहली को न केवल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है, बल्कि उन्हें तेंदुलकर का सच्चा उत्तराधिकारी भी कहा जाता है।

PunjabKesari

36 वर्षीय कोहली वर्तमान में आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं, जहां उन्होंने 11 मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 505 रन बनाए हैं, जो इस टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। आईपीएल के बीच कोहली की स्कूल टीचर ने उनके शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए कहा कि विराट हमेशा स्कूल की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। वे सभी इंटरहाउस प्रतियोगिताओं में उत्सुक प्रतिभागी थे। 

PunjabKesari
विभा सचदेव ने एक इंटरव्यू में कहा- "उनकी आंखें बहुत कुछ कहती थीं। विराट सभी स्कूल एक्टिविटी में एक हिस्सा लेते थे। वह सभी इंटरहाउस कॉप्टिशन के एक उत्सुक प्रतिभागी थे। मैम मैं भारतीय टीम के अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा। बार-बार वह दोहराते थे। हां कभी-कभी इसे सुनकर हमारे चेहरे पर मुस्कान आती थी।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News