इन 4 गेंदबाजों से डरते हैं विराट कोहली, खुद बता दिए नाम
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आज के दौर का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में शानदार प्रदर्शन किया है। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 82 शतक लगाए हैं और वो सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड के बहुत करीब हैं।
इन गेंदबाज़ों से डरते हैं विराट कोहली
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें विराट कोहली ने अपने करियर के उन 4 गेंदबाज़ों के नाम बताए हैं, जिनका सामना उन्हें सबसे मुश्किल लगा। कोहली ने खुद कहा कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना उनके लिए काफी चुनौती भरा रहा है:
टी20 में – सुनील नरेन (वेस्टइंडीज)
वनडे में – लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) और आदिल राशिद (इंग्लैंड)
टेस्ट में – जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
विराट कोहली के आंकड़े इन गेंदबाज़ों के खिलाफ
सुनील नरेन (T20): कोहली ने उनके खिलाफ 39 गेंदों पर सिर्फ 35 रन बनाए हैं।
जेम्स एंडरसन (टेस्ट): कोहली ने 710 गेंदों का सामना कर 305 रन बनाए हैं, लेकिन वो 7 बार आउट भी हुए हैं।
आदिल राशिद (वनडे): कोहली ने उनके खिलाफ 130 गेंदें खेलीं, 112 रन बनाए और 5 बार आउट हुए।
लसिथ मलिंगा (वनडे): कोहली ने मलिंगा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और उन पर दबदबा बनाए रखा है।
Virat Kohli picks the toughest bowlers to face:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 3, 2025
Test cricket - Jimmy Anderson.
ODIs - Malinga (Adil Rashid toughest spinner).
T20s - Sunil Narine.pic.twitter.com/xOC1h17xLD
IPL 2025 में विराट कोहली की धमाकेदार फॉर्म
विराट कोहली IPL 2025 में भी शानदार खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं और उनकी औसत 63.29 की रही है। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत उनकी टीम RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। अब टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ एक और मैच जीतने की ज़रूरत है।