5 मई से बंद हो जाएगा WhatsApp, इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा ऐप, जल्दी देखें वरना पछताना पड़ेगा
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 09:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप भी पुराने iPhone या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और रोज़ WhatsApp चलाते हैं, तो सावधान हो जाइए। Meta कंपनी की ओर से बड़ा अपडेट आया है कि 5 मई 2025 से कुछ पुराने मोबाइल फोन्स में WhatsApp पूरी तरह काम करना बंद कर देगा। यह फैसला उन डिवाइसेज के लिए लिया गया है जिनमें अब न तो सिक्योरिटी अपडेट आते हैं न ही लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन सपोर्ट होता है।
क्यों बंद हो रहा WhatsApp सपोर्ट?
WhatsApp हर साल पुराने और आउटडेटेड डिवाइसेज की एक लिस्ट जारी करता है, जिनमें अब ऐप का सपोर्ट बंद किया जाता है। इसके पीछे कंपनी का उद्देश्य है कि यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी मिल सके। जिन फोनों में अब सिक्योरिटी अपडेट नहीं आ रहे, वहां डेटा लीक, वायरस अटैक और हैकिंग का खतरा काफी बढ़ जाता है।
इन iPhone मॉडल्स में 5 मई से नहीं चलेगा WhatsApp
Apple के पुराने डिवाइसेज जैसे –
-
iPhone 5s
-
iPhone 6
-
iPhone 6 Plus
इन सभी मॉडल्स में 5 मई 2025 के बाद WhatsApp सपोर्ट पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसका सीधा मतलब है कि इन फोन में न तो कोई नया फीचर मिलेगा और न ही आप चैट या कॉल कर पाएंगे।
कौन से फोन अभी भी Safe हैं?
WhatsApp ने सपोर्ट सभी डिवाइसेज से नहीं हटाया है। अभी भी ये iPhone मॉडल्स WhatsApp को सपोर्ट करते रहेंगे:
-
iPhone 7
-
iPhone 8
-
iPhone X
हालांकि ध्यान रहे कि इनमें भी आने वाले सालों में WhatsApp बंद हो सकता है अगर Apple इन डिवाइसेज के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देना बंद कर दे।
WhatsApp क्यों करता है ऐसा हर साल?
कंपनी के अनुसार:
-
पुराने फोनों में सिक्योरिटी फीचर्स कमजोर हो जाते हैं।
-
लेटेस्ट प्राइवेसी अपडेट और फीचर्स उन डिवाइसेज में नहीं चलते।
-
यूजर्स का डेटा सेफ रखना पहली प्राथमिकता है।
-
WhatsApp बिजनेस ऐप भी इसी नीति के तहत बंद किया जाएगा उन फोनों में।
बचाव का तरीका क्या है?
अगर आप चाहते हैं कि WhatsApp बिना किसी रुकावट के चलता रहे, तो ये करें:
-
ऐसा स्मार्टफोन खरीदें जिसमें iOS 15.1 या उससे ऊपर का वर्जन हो।
-
Android यूजर्स के लिए भी लेटेस्ट वर्जन ज़रूरी है।
-
नया या सेकंड हैंड फोन लेते समय उसका सॉफ्टवेयर जरूर चेक करें।
-
WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स जैसे चैट लॉक, View Once मीडिया और Disappearing Messages के लिए नया सिस्टम जरूरी है।
कहां मिलेगी ऑफिशियल जानकारी?
WhatsApp सपोर्ट पेज और Help Center पर समय-समय पर ऐसी लिस्ट जारी की जाती है। यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे हमेशा अपनी डिवाइस को अपडेट रखें और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी चेक करते रहें।