अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मोदी से की मुलाकात, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 10:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : अमेरिकी कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें (मोदी को) बधाई दी। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने भारत में हाल ही में संपन्न आम चुनावों की सफलता की पुरजोर सराहना की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि 'हाउस फॉरेन अफेयर्स' कमेटी के अध्यक्ष प्रतिनिधि माइकल मैककॉल के नेतृत्व में सात सदस्यीय अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने भारत-अमेरिका संबंधों को सबसे महत्वपूर्ण बताया। साथ ही व्यापार, नई और उभरती हुई प्रौद्योगिकी, रक्षा, जन-जन के बीच आदान-प्रदान सहित सभी क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को और गहरा करने के लिए अपना मजबूत समर्थन व्यक्त किया।

प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की पूर्व अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के अलावा ग्रेगरी मीक्स, मैरिएनेट मिलर-मीक्स, निकोल मैलियोटाकिस, अमरीश बाबूलाल “अमी बेरा” और जिम मैकगवर्न शामिल थे। बयान में कहा गया, "प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक रूप से चुने जाने पर बधाई दी।" इसके मुताबिक उन्होंने भारत में हाल ही में संपन्न दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की व्यापकता, निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए गहरी सराहना व्यक्त की।

बयान में कहा गया है प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने में अमेरिकी कांग्रेस के लगातार और द्विपक्षीय समर्थन द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के सम्मान और जन-जन के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। उन्होंने वैश्विक भलाई के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिनिधि मंडल के साथ एक तस्वीर ''एक्स'' पर साझा करते हुए कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के मित्रों के साथ मुलाकात के दौरान विचारों के बहुत अच्छा आदान-प्रदान हुआ। प्रधानमंत्री ने पिछले साल जून में अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा को याद किया, जिसके दौरान उन्हें दूसरी बार ऐतिहासिक रूप से अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का अवसर मिला था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News