74 साल के हुए PM नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी जन्मदिन की बधाई
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 10:09 AM (IST)
नेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कामना की कि मोदी के नए और उन्नत प्रयास भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में मदद करें। नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के एक शहर में हुआ था।
मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं। आपने अपनी नेतृत्व क्षमता और कार्यों के बल पर देश को असाधारण दिशा दी है और देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बल पर असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है तथा देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र प्रथम की भावना से किए जा रहे अभिनव…
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 17, 2024
उन्होंने आगे कहा- 'मेरी कामना है कि आपके द्वारा राष्ट्र को पहले रखने की भावना से किए जा रहे प्रयासों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त हो। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आप लंबे समय तक जीवित रहें और हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रहें।' बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ ली थी।