उदयनिधि स्टालिन ने PM मोदी से की मुलाकात, तमिलनाडु के लिए नीट में छूट का मुद्दा उठाया

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 10:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और तमिलनाडु को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के दायरे से छूट समेत राज्य के मुद्दों को उठाया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा कि प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात सुखद रही। उन्होंने कहा, "मैंने उनकी मां के निधन पर उनके साथ अपनी गहरी संवेदनाएं साझा कीं। उन्होंने हमारे माननीय मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।

स्टालिन ने तमिलनाडु में खेलों में की जा रही पहलों के बारे में जानकारी ली।" मंत्री द्रमुक की युवा इकाई के सचिव भी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी के साथ तमिलनाडु सीएम ट्रॉफी गेम्स, खेलो इंडिया गेम्स आयोजित करने और अपने राज्य में भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र की स्थापना सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। उदयनिधि स्टालिन ने अपने ट्वीट में कहा, मोदी ने ऐसी मांगों पर अपना सर्वश्रेष्ठ करने का वादा किया। उन्होंने मोदी को संत कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा की प्रतिकृति भेंट करने की एक तस्वीर पोस्ट की। पिछले साल दिसंबर में मंत्री का पद संभालने के बाद उदयनिधि स्टालिन की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News