सेना के जवाबी हमले पर स्टालिन का बयान: कहा- देश के साथ खड़ा है तमिलनाडु

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीय सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "तमिलनाडु आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के साथ है। हमारी सेना के साथ और हमारे देश के लिए, तमिलनाडु पूरी दृढ़ता के साथ खड़ा है।"

‘ऑपरेशन सिंदूर’: भारतीय सेना की कड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी संगठनों के प्रमुख ठिकाने निशाने पर लिए गए। सूत्रों के अनुसार, जिन ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और लाहौर के पास मुरीदके में स्थित लश्कर-ए-तैयबा का बेस कैंप शामिल है।

पहल्गाम आतंकी हमले के बाद लिया गया एक्शन
यह सैन्य कार्रवाई दो सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है। उस हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इस बर्बर हमले के बाद केंद्र सरकार और सेना ने स्पष्ट संकेत दिए थे कि इस बार जवाब निर्णायक और प्रभावशाली होगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को उसी जवाबी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादियों और उनके संरक्षकों को उनकी हरकतों की कड़ी सज़ा मिले।

राष्ट्रीय एकता की प्रतीक बनी तमिलनाडु सरकार की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री स्टालिन की यह प्रतिक्रिया देशभर में राष्ट्रीय एकता और अखंडता के समर्थन में एक मजबूत संदेश के रूप में देखी जा रही है। दक्षिण भारत के एक प्रमुख राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा आतंकवाद के खिलाफ सशस्त्र बलों का समर्थन करना यह दर्शाता है कि आतंकवाद के मुद्दे पर देश एकमत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News