वर्ल्ड बैंक चीफ अजय बंगा ने पीएम मोदी से की मुलाकात
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 07:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व बैंक के प्रमुख अजय बंगा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि यह वही संधि है जिसके गठन में वर्ल्ड बैंक की बड़ी भूमिका रही थी और उसने इस पर दस्तखत भी किए थे। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत के जवान शहीद हुए थे। इसके जवाब में भारत ने 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर जबरदस्त एयर स्ट्राइक की। इसी घटनाक्रम के बीच अजय बंगा की भारत यात्रा और पीएम मोदी से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
CM योगी से होगी बैठक
अजय बंगा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। यहां वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीएम आवास पर मुलाकात करेंगे और रात्रिभोज में शामिल होंगे। यूपी सरकार के अनुसार यह दौरा राज्य के 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। योगी सरकार की निवेश नीति और तेजी से हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी।
लखनऊ के ताज होटल में गोलमेज बैठक
अपने एक दिवसीय लखनऊ दौरे के दौरान अजय बंगा ताज होटल में कई बैठकों में शामिल होंगे। इनमें राज्य के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और अन्य हितधारकों के साथ एक गोलमेज बैठक भी शामिल है। इस बैठक में राज्य की आर्थिक विकास योजनाओं और वैश्विक निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी।
महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
अजय बंगा लखनऊ से बाराबंकी जिले के रजौली गांव भी जाएंगे, जहां वह मधुमक्खी पालन केंद्र का दौरा करेंगे। यह केंद्र महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां वह इन समूहों की महिलाओं से बातचीत करेंगे और उनके कार्यों को समझेंगे। यह दौरा महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण रोजगार के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की सराहना के रूप में देखा जा रहा है।