महाराष्ट्र: शिवसेना-भाजपा गठबंधन की बढ़ी परेशानी, रामदास अठावले ने कैबिनेट विस्तार में मांगा मंत्री पद
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 02:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन जल्द ही अगले मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रहा है। इसी बीच गठबंधन की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-अठावले (आरपीआई-ए) ने भी मंत्री पद की मांग की है। अठावले ने बुधवार रात मुंबई के बाहरी इलाके वसई में आरपीआई (ए) कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करने के दौरान यह जानकारी दी।
63 वर्षीय केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि उपयुक्त मंच पर वह मंत्री पद के लिए अपनी मांग पहले ही रख चुके हैं। अठावले ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि आरपीआई (ए) को अगले साल महाराष्ट्र में कम से कम दो से तीन लोकसभा सीटों और 10 से 15 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिले।
महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटें हैं। अठावले ने कहा कि आरपीआई (ए) महाराष्ट्र में नगर निकायों और जिला परिषदों के सभी आगामी चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मिलकर लड़ेगी।