पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, CCS बैठक में लिया हालतों का जायज़ा
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव की मीडिया ब्रीफिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के आवास स्थान पर पहुंचे हैं। कुछ समय तक चली CCS की बैठक समाप्त हो चुकी है। इसमें मौजूदा हालातों की समीक्षा की गई है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
पीएम मोदी ने रद्द किया दौरा-
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई 'ऑपरेशन सिंदूर' की गई कार्रवाई के बाद उत्पन्न संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की अपनी यात्रा रद्द कर दी है।