भारतीय हमले बाद बढ़ा पाकिस्तान का खौफ, PM शरीफ ने उच्च स्तरीय कैबिनेट बैठक बुलाई
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 03:11 PM (IST)

Islamabad: पाकिस्तान की उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में बुधवार को भारतीय मिसाइल हमले से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर संसद को संबोधित कर सकते हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कैबिनेट मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सभी सेनाओं के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
NSC की बैठक दो घंटे से अधिक समय तक चली और सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। हालांकि, बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई। शरीफ ने घटनाक्रम पर आगे चर्चा करने के लिए दोपहर 3:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘बाद में, शरीफ संसद को संबोधित करेंगे और मौजूदा घटनाक्रम के संबंध में लिए गए निर्णय से अवगत कराएंगे।'' इससे पहले दिन में, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 46 घायल हुए हैं।