शिवसेना UBT का पीएम मोदी और अमित शाह पर तीखा वार, गृह मंत्री से रखी इस्तीफे की मांग
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 04:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शिवसेना (UBT) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखे हमले किए हैं। पार्टी नेता संजय राउत ने इस हमले को सुरक्षा में बड़ी चूक बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम पर उठाए सवाल-
संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार पाकिस्तान को करारा जवाब देने की बात कर रही है, तो प्रधानमंत्री मोदी मुंबई में बॉलीवुड सितारों के साथ नौ घंटे बिता रहे थे और बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे थे। उन्होंने गौतम अडानी से जुड़े बंदरगाह का भी उद्घाटन किया। राउत ने कहा कि "कश्मीर में एक बड़ा नरसंहार हुआ। हमारे प्रधानमंत्री, पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही वे मुंबई में थे। बॉलीवुड सितारों के साथ नौ घंटे बिता रहे थे। उन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार भी किया और गौतम अडानी से जुड़े बंदरगाह का उद्घाटन भी किया।"
गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग-
शिवसेना (UBT) ने पहलगाम हमले को सुरक्षा में गंभीर चूक बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है। संजय राउत ने कहा कि इस हमले से साफ है कि सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से विफल रही है और इसकी जिम्मेदारी गृह मंत्री को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि "जब देश में इतना बड़ा आतंकी हमला हो रहा है, तो गृह मंत्री को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।"
सरकार पर निष्क्रियता का आरोप-
शिवसेना (UBT) ने सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल बयानबाजी कर रही है और जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। पार्टी ने सरकार से इस हमले के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।