टीएमसी सांसद ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी

punjabkesari.in Friday, Mar 22, 2024 - 01:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है। टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा, ‘‘हम दिल्ली के निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पुरजोर निंदा करते हैं, खासकर ऐसे समय में जब चुनाव आयोग प्रभारी है और आदर्श आचार संहिता लागू है।'' उन्होंने कहा कि पहले एक अवैध अध्यादेश द्वारा उनकी (केजरीवाल की) प्रशासनिक शक्तियां छीन ली गईं और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

PunjabKesariउन्होंने कहा कि हम भारत में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे कर सकते हैं जब चुनाव से सप्ताहों पहले मौजूदा मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया जाता है ? ब्रायन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पूछा कि अगर उच्चतम न्यायालय और चुनाव आयोग कारर्वाई करने में विफल रहते हैं, तो भविष्य में भाजपा की दमनकारी राजनीति के खिलाफ देश के नागरिकों के साथ कौन खड़ा होगा?

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News