स्वतंत्रता दिवस के चलते दिल्ली में सख्ती शुरू, 16 अगस्त तक ड्रोन और पैरा-ग्लाइ़डिंग समेत इन चीजों पर लगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Friday, Jul 21, 2023 - 07:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस ने दिल्ली में सुरक्षा से संबंधी तैयारियां शुरू कर दीं है। दिल्ली पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमे कहा गया है कि, '22 जुलाई से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में पैराग्लाइडर, ‘हैंग-ग्लाइडर' और ‘हॉट एयर बैलून' आदि उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है।'

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने निर्देश देते हुए कहा कि यह बताया गया है कि सूचना मिली है कि अपराधी, असामाजिक तत्व या भारत विरोधी आतंकवादी पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, मानव रहित वायुयान(यूएवी), रिमोट चालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के पावर्ड एयरक्राफ्ट या विमान से पैरा-जंपिंग आदि के जरिये आम लोगों, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को खतरा पैदा कर सकते हैं।

आदेश में कहा गया है कि इसलिए, दिल्ली पुलिस आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह की चीजें उड़ाने पर पाबंदी लगा दी है और इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत कार्रवाई की जाएगी। आदेश में कहा गया है कि यह आदेश 26 दिनों की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा जो शनिवार से 16 अगस्त तक लागू रहेगा।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News