Pahalgam Attack के बाद बड़ा फैसला, अब रोएगा पकिस्तान! भारत ने शुरु की तैयारी अब लगाएगा बड़ा प्रतिबंध

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:47 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला लेने की तैयारी कर ली है। इस हमले में 28 निर्दोष पर्यटकों की जान गई थी। इसके बाद भारत सरकार अब पाकिस्तान को मिलने वाले ई-कॉमर्स और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के अप्रत्यक्ष व्यापार को भी बंद करने की योजना बना रही है। 
हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच सीधा व्यापार पहले से ही बहुत सीमित है, लेकिन पाकिस्तान भारतीय सामान यूएई, श्रीलंका और सिंगापुर जैसे देशों के जरिए मंगवाता है। इन देशों में भारतीय उत्पादों को ‘Made in UAE’ या ‘Made in Sri Lanka’ का टैग लगाकर पाकिस्तान भेजा जाता है।

क्या है री-लेबलिंग का खेल?

उदाहरण के तौर पर, भारत से 1 लाख डॉलर के ऑटो पार्ट्स दुबई भेजे जाते हैं। वहां उनका लेबल बदलकर उन्हें यूएई का उत्पाद दिखाया जाता है और फिर पाकिस्तान को 1.3 लाख डॉलर में बेचा जाता है। यह सब बॉन्डेड वेयरहाउस के जरिए किया जाता है ताकि असली स्रोत (भारत) छुपाया जा सके।

भारत के कड़े कदम: अटारी-वाघा बॉर्डर पर रोक

हाल ही में भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर से होने वाले व्यापार को पूरी तरह बंद कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारत से सभी प्रकार के व्यापार को रोकने और भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा कर दी।

ई-कॉमर्स उत्पादों पर सीधी चोट

भारत सरकार अब ऐसे सभी व्यापार मार्गों को बंद करने की तैयारी कर रही है, जिससे पाकिस्तान तक भारतीय ई-कॉमर्स उत्पाद या इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पहुंचे। साथ ही हवाई कार्गो गलियारों के बंद होने की स्थिति में लागत और लॉजिस्टिक्स प्रभावों का आकलन किया जा रहा है।

भारत-पाकिस्तान व्यापार का ताजा आंकड़ा

  • प्रत्यक्ष व्यापार: अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान को 447.65 मिलियन डॉलर का सामान भेजा, जबकि आयात सिर्फ 0.42 मिलियन डॉलर रहा।

  • अप्रत्यक्ष व्यापार: वैश्विक अनुसंधान संस्था GTRI के अनुसार, 10 अरब डॉलर से अधिक मूल्य का सामान तीसरे देशों के जरिए पाकिस्तान पहुंच रहा है।

भारत से पाकिस्तान को क्या-क्या जाता है?

  • इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण

  • दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स

  • ऑटो पार्ट्स

  • चाय और कपास

  • आभूषण और जैविक रसायन

पाकिस्तान से भारत को क्या आता है?

  • सूखे मेवे

  • फल

  • औषधीय पौधे

  • नमक
    हालांकि यह आयात बेहद सीमित है।

इस प्रतिबंध का पाकिस्तान पर क्या असर पड़ेगा?

विशेषज्ञों की मानें तो भारत के इस कदम से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगेगा। वहां की जनता कई भारतीय उत्पादों पर निर्भर है। अब वही चीजें तीसरे देशों से मंगाने पर उन्हें महंगी मिलेंगी जिससे वहां महंगाई बढ़ेगी और जनता पर बोझ पड़ेगा।

छोटे व्यापारियों पर भी असर

अटारी-वाघा बॉर्डर के बंद होने से पंजाब और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों के छोटे व्यापारियों को नुकसान होगा। इसके अलावा अफगानिस्तान के साथ व्यापार भी प्रभावित हो सकता है।

भारत की डिजिटल पॉलिसी: 50 नए ई-कॉमर्स सेंटर

सरकार अब भारत में ही ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। अगले 5 वर्षों में 50 नए ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र खोलने की योजना है। इसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों को वैश्विक बाजार से जोड़ना और निर्यात को 5 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News