Weather Update: इन 16 जिलों पर मंडराया बिजली गिरने और बारिश का खतरा, चलेंगी तेज हवाएं

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 09:50 AM (IST)

नेशनल डेस्क। बिहार में मौसम पिछले कुछ दिनों से बिगड़ा हुआ है और यह हाल फिलहाल बदलने वाला नहीं है। राज्य के कई जिलों में लगातार आंधी और बारिश का दौर जारी है। हालांकि मई के पहले दिन कुछ जिलों को हल्की राहत मिली है लेकिन मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई जिलों में भारी बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी है। IMD ने साफ कर दिया है कि बिहार में यह मौसम का मिजाज अगले 3-4 दिनों तक ऐसा ही बना रहेगा। इसी बीच 1 मई को बिहार के 16 जिलों के लिए बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में खतरे का लाल निशान

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। IMD ने बिहार के सीवान और सारण जिलों के लिए गरज, बिजली, ओलावृष्टि और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।

इन जिलों में भी बिगड़ेगा मौसम

इसके अलावा मौसम विभाग ने बिहार के गोपालगंज, सीवान, सारण, शेखपुरा, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, गया, लखीसराय, जमुई, नालंदा और नवादा जिलों में भी गरज, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।

PunjabKesari

 

 

जानिए आपके जिले का तापमान का हाल

मौसम विभाग ने अलग-अलग जिलों के तापमान का भी अनुमान जारी किया है। पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगुसराय, लखीसराय, नवादा और जहानाबाद जिले में तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। 

वहीं भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई जिले में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके अलावा बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिले में तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। तेज आंधी और बिजली गिरने के दौरान घरों से बाहर निकलने से बचने की अपील की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News