iPhone 16 पर मिल रही शानदार छूट, बस इतनी रह गई कीमत
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क. Apple हर साल अपने नए iPhone मॉडल लॉन्च करता है और अब लोग iPhone 17 सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, iPhone 17 के आने से पहले ही iPhone 16 खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, iPhone 16 की कीमत में आधिकारिक तौर पर तो कोई कटौती नहीं हुई है, लेकिन लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर यह फोन सस्ता मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर "सासा लेले सेल" चल रही है, जो 1 मई 2025 से 8 मई 2025 तक जारी रहेगी। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें iPhone 16 भी शामिल है।
इस सेल के दौरान iPhone 16 का 128 GB स्टोरेज वाला मॉडल छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसकी असल कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट से इसे सिर्फ 69,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी इस पर सीधी 9,901 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा कुछ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध हैं, जिनसे इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।
अगर आप iPhone 16 खरीदने के लिए Flipkart Axis Bank के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5% कैशबैक का भी फायदा मिल सकता है। साथ ही इसे आसान किस्तों (EMI) पर भी खरीदा जा सकता है, जिसकी शुरुआती किस्त 2,461 रुपये प्रति महीना है। इसके अतिरिक्त अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके भी आप iPhone 16 की कीमत पर अच्छी खासी छूट पा सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस पर 38,150 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कुछ नियम और शर्तें लागू हैं, जैसे कि आपका पुराना फोन लेटेस्ट मॉडल की लिस्ट में आना चाहिए और उसकी कंडीशन भी अच्छी होनी चाहिए।