पुष्पक एक्सप्रेस हादसा: ट्रेन मे आग की झूठी खबर फैलाने वाले का खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 11:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र के जलगांव में  हुए रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है। इसे लेकर बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग की अफवाह फैलने से यात्रियों ने परेशान होकर चेंन खींच दी और अचानक ट्रेन से उतरने लगे। इतने में दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने यात्रियों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस मामले में एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह एक चाय वाले  ने फैलाई थी।

PunjabKesari

चश्मदीद ने बताया-

हादसे के दौरान मौजूद एक गवाह मे बताया कि चाय वाले ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाई थी। इसके बाद से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसके बाद चायवाले ने खुद ट्रेन की चेन खींची। जब ट्रेन की स्पीड स्लो हुई तो यात्री अपनी जान बचाने के लिए कूदने लगे।

PunjabKesari

चश्मदीद ने आगे बताया, "कुछ लोग उस ट्रैक पर कूद गए, जहां से बंगलौर एक्सप्रेस गुजर रही थी और वे कुचलकर मर गए. सैकड़ों लोग दूसरी तरफ कूद गए, जहां ट्रैक नहीं था. अगर वे इस तरफ कूदते तो और भी ज्यादा लोग मारे जाते."


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News