Plane Crash: बड़ा विमान हादसा: उड़ान भरने ही वाली फ्लाइट में लगी आग, 282 यात्रियों की सांसें अटकीं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अटलांटा के लिए उड़ान भरने जा रही डेल्टा एयरलाइंस की एक फ्लाइट में अचानक आग लग गई। विमान के इंजन से उठती तेज़ लपटों ने यात्रियों से लेकर एयरपोर्ट स्टाफ तक को दहशत में डाल दिया। फ्लाइट में 282 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। सभी ने चीख-पुकार के बीच मौत को बेहद करीब से देखा।

मोबाइल में कैद हुआ खौफनाक मंजर

टर्मिनल में खड़े एक यात्री ने इस हादसे का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान के दाएं इंजन से आग की भयंकर लपटें निकल रही थीं। वहीं विमान के अंदर बैठे यात्रियों की हालत डर के मारे बदहवास थी।

क्या हुआ हादसे में?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही विमान रनवे की ओर बढ़ने वाला था, उसके दाहिने इंजन में आग लग गई। तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल एक्टिव किया गया। फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

FAA और एयरलाइंस ने की पुष्टि

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) और डेल्टा एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि विमान में आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। डेल्टा एयरलाइंस की ओर से बयान जारी कर कहा गया, "हम यात्रियों के सहयोग की सराहना करते हैं और इस अप्रत्याशित अनुभव के लिए खेद जताते हैं। सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"

दूसरी फ्लाइट से भेजे जाएंगे यात्री

डेल्टा ने आश्वासन दिया है कि सभी यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। फिलहाल तकनीकी विशेषज्ञों और जांच एजेंसियों की टीम घटनास्थल पर तैनात है और इंजन फेल्योर की वजह का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News