प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 08:22 AM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रयागराज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। संगम क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के पास स्थित लल्लूजी टेंट हाउस के स्टोर रूम में भीषण आग लग गई। इस टेंट हाउस का स्टोर परेड ग्राउंड में स्थित है और वहां भारी मात्रा में बांस-बल्ली, टेंट और अन्य सामग्री रखी गई थी।

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू की गईं। लपटें और धुआं इतनी तेजी से फैल रहा है कि दूर-दूर तक नजर आ रहा है। गौरतलब है कि लल्लूजी एंड संस कंपनी को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए टेंट शहर बसाने का ठेका मिला है। यह कंपनी पिछले 104 साल से कुंभ में रेत पर तंबुओं का शहर बसाने का कार्य करती आ रही है। इस कंपनी को "कुंभ का विश्वकर्मा" भी कहा जाता है।

नुकसान का आकलन जारी

फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आग लगने की वजह क्या थी और कितनी सामग्री जलकर खाक हो गई है। अधिकारियों की टीम नुकसान का आंकलन कर रही है और राहत कार्य जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News