Gujarat Road Accident: बस की टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़े, भयानक हादसे में 6 लोगों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 02:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात के पाटन जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बृहस्पतिवार को एक ऑटो रिक्शा और राज्य परिवहन निगम की बस के बीच टक्कर के कारण हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना सामी-राधनपुर राजमार्ग पर सामी गांव के पास, दोपहर करीब 11:30 बजे हुई। पुलिस अधीक्षक वी. के. नई ने बताया कि राज्य परिवहन की बस हिम्मतनगर से कच्छ की ओर जा रही थी, जबकि ऑटो रिक्शा विपरीत दिशा से आ रहा था।
बुरी तरह बस के नीचे दब गया ऑटो
बस और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह बस के नीचे दब गया। ऑटो में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें ऑटो चालक भी शामिल था।
'बस चालक ने वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश... '
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, ऐसा लगता है कि बस चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की थी, जिससे उसका नियंत्रण बिगड़ गया और यह भीषण टक्कर हो गई।
भाजपा नेता ने हादसे पर जताया दुख
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा। साथ ही, राधनपुर से विधायक और भाजपा नेता लाविंगजी ठाकोर भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे पर दुख जताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान और उनके परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है।