क्रिकेटर्स ने भेजीं न्यूड तस्वीरें, कार में संबध बनाने… अनाया बांगर ने किया हैरान करने वाला खुलासा
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 11:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज रहे संजय बांगर इस समय IPL 2025 में कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन उनकी बेटी अनाया बांगर का हालिया इंटरव्यू क्रिकेट वर्ल्ड में सनसनी मचा रहा है। अनाया ने खुलासा किया है कि कई मशहूर क्रिकेटर उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजते थे और उनके साथ संबंध बनाने की बात करते थे। ये सब तब हुआ जब वह ट्रांसजेंडर होने के बाद महिला के रूप में अपनी पहचान के साथ सामने आईं।
क्रिकेटर भेजते थे अश्लील फोटो, कार में बुलाकर करने को कहते थे संबंध
अनाया बांगर ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने अपना जेंडर बदला तो कुछ क्रिकेटरों का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। वे उन्हें गंदी फोटो भेजने लगे और अश्लील मैसेज करते थे। उन्होंने कहा, “कुछ क्रिकेटर कहते थे – कार में मिलो, संबंध बनाना चाहते हैं। कुछ तो मुझे सबके सामने गालियां देते और फिर मेरी तस्वीरें मांगते।” यह सुनकर हर कोई हैरान रह गया। अनाया ने किसी खिलाड़ी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन कहा कि वे सभी IPL और भारतीय क्रिकेट में सक्रिय हैं।
जेंडर बदलने के बाद क्रिकेट से दूर होने की सलाह मिली
अनाया ने बताया कि जब उन्होंने लंदन में रहकर अपना जेंडर बदला और भारत लौटीं, तो उनके पिता संजय बांगर ने कहा कि अब उन्हें क्रिकेट छोड़ देना चाहिए। “पापा ने कहा कि तुम्हारा अब महिला क्रिकेट में कोई भविष्य नहीं है।” यह बात अनाया को चुभ गई, क्योंकि उन्होंने अपने बचपन से लेकर किशोरावस्था तक क्रिकेट को ही जीया है।
महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर को क्यों नहीं मिलती जगह?
अनाया ने कहा कि महिला क्रिकेट में ट्रांसजेंडर्स को खेलने की अनुमति नहीं दी जाती, जबकि उनका टेस्टोस्टेरॉन लेवल एक सामान्य महिला के बराबर है। “मैं पूरी तरह महिला हूं। मुझे खेल से क्यों निकाला गया?” अनाया ने BCCI और ICC से गुहार लगाई कि ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट में खेलने की अनुमति मिले।
बचपन से लड़की जैसा महसूस करती थीं
अनाया ने बताया कि जब वह 8-9 साल की थीं तो मां की अलमारी से चुपके से कपड़े निकालकर पहनती थीं। “मुझे तब भी लगता था कि मैं लड़का नहीं, लड़की हूं। पर कोई समझता नहीं था।”
सिर्फ पहचान छुपाकर ही खेल सकीं क्रिकेट
अनाया ने अंडर-14 स्तर पर मुशीर खान के साथ क्रिकेट खेला है। इसके अलावा वे सरफराज खान और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ एज ग्रुप क्रिकेट में भी खेल चुकी हैं। “मैंने अपनी पहचान छुपाकर क्रिकेट खेला क्योंकि मुझे डर था कि सब मुझे जज करेंगे और पापा की इमेज को नुकसान होगा।”
सोशल मीडिया पर मचा बवाल, कई खिलाड़ी सवालों के घेरे में
अनाया के इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर तूफान मच गया है। लोग जानना चाहते हैं कि वे क्रिकेटर कौन हैं जो अश्लील फोटो भेजते थे। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने BCCI से मांग की है कि इस मामले की जांच हो और दोषी खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।