रात को धूमधाम से मनाया बेटी का जन्मदिन... सुबह उठा सिर से मां-बाप का साया, दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 06:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पंजाब के जालंधर में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पति-पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे के बाद उनके दो छोटे बच्चे अनाथ हो गए।

यह हादसा जालंधर-नकोदर रोड पर खांबड़ा गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, सोढल रोड स्थित प्रीत नगर के रहने वाले सुनील गुप्ता और उनकी पत्नी रवीना गुप्ता अपनी बाइक पर सवेरे करीब 5 बजे बाबा मुराद शाह के दर्शन के लिए नकोदर जा रहे थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद कार सवार महिला को काफी दूर तक घसीटता ले गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुनील को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उनकी भी मौत हो गई। परिवार ने बताया कि बुधवार रात को उन्होंने अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया था। उनकी बेटी और बेटा अभी सिर्फ 6 से 8 साल के हैं। परिवार का कहना है कि हादसे की जानकारी उन्हें सुबह करीब 5:30 बजे मिली।

हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News