जापान देगा फ्री में बुलेट ट्रेन! सबसे पहले इस रूट पर दौड़ेगी भारत की सबसे तेज ट्रेन
punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 01:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर एक अहम और ताजा जानकारी सामने आई है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच बन रहे हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए जापान भारत को फ्री में टेस्टिंग ट्रेन देने पर विचार कर रहा है। इस ट्रेन से प्रोजेक्ट की टेस्टिंग और ट्रायल किए जाएंगे।
E5 और E3 मॉडल की ट्रेनें मिल सकती हैं भारत को
जानकारी के अनुसार जापान भारत को अपनी हाई-टेक शिंकानसेन ट्रेन की E5 और E3 सीरीज में से एक-एक ट्रेन सेट फ्री में दे सकता है। इन ट्रेनों का इस्तेमाल विशेष तौर पर ट्रायल और रिसर्च के लिए होगा। जापानी रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और जापान के बीच यह ट्रायल 2026 की शुरुआत में हो सकता है।
इन ट्रेनों में जरूरी टेस्टिंग उपकरण लगाए जाएंगे ताकि भारत की जलवायु, धूल भरे वातावरण और हाई टेम्परेचर जैसी स्थितियों में ट्रेन की परफॉर्मेंस को मापा जा सके। यह डेटा भविष्य में भारत में बुलेट ट्रेन निर्माण में भी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: झाड़ियों से निकली मौ/त: दादी के सामने पोते को उठा ले गई बाघिन 'सुल्ताना', चीखों से जंगल में गूंज उठा मातम
भारत को मिल सकती है नई E10 शिंकानसेन
अब तक की योजना के मुताबिक मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रूट पर जापान की E5 ट्रेन चलाई जानी थी जिसकी अधिकतम रफ्तार 320 किलोमीटर प्रति घंटा है लेकिन अब भारत E10 मॉडल में भी दिलचस्पी दिखा रहा है जो तकनीकी रूप से ज्यादा उन्नत और भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप माना जा रहा है।
अगर सब कुछ तय रहा तो 2027 में भारत को पहली बुलेट ट्रेन की डिलीवरी मिल सकती है। उसी दौरान प्रोजेक्ट के कुछ हिस्सों को शुरू करने की योजना है।
80% फंडिंग जापान से, 50 साल में चुकाना होगा कर्ज
इस हाई-स्पीड ट्रेन प्रोजेक्ट की कुल लागत का 80 प्रतिशत खर्च जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा लोन के रूप में दिया जा रहा है। खास बात यह है कि भारत को यह लोन सिर्फ 0.01% ब्याज दर पर मिला है और इसकी चुकौती अवधि 50 साल की है। यानी यह डील भारत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जा रही है।
वहीं भारत की पहली बुलेट ट्रेन अब अपने टेस्टिंग फेज की ओर बढ़ रही है। जापान से मिलने वाली हाई-स्पीड ट्रेनें इस दिशा में एक बड़ा कदम साबित होंगी। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला तो जल्द ही भारत के लोग भी बुलेट ट्रेन का अनुभव ले सकेंगे — वो भी बिल्कुल वर्ल्ड क्लास स्तर पर।