आतंकियों ने शोपियां में नागरिक को बनाया निशाना, हमलावरों की तलाश में अभियान शुरू
punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 10:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार शाम आतंकवादियों ने एक नागरिक को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। गोलीबारी शोपियां में कीगाम के चिड्रेन इलाके में हुई। इससे एक दिन पहले कुलगाम में एक 36 वर्षीय शिक्षिका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने कहा कि नागरिक फारूक अहमद शेख को कीगाम के चिड्रेन में आतंकवादियों ने गोली मार दी है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘फारूक अहमद शेख को पैर में चोट लगी है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।‘‘ घटना के तुरंत बाद सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और हमलावरों का पता लगाने के लिए छापेमारी शुरू की।