पहलगाम आतंकी हमले नया VIDEO आया सामने, गोली लगते ही नीचे गिर रहे थे लोग
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 07:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का सबसे ताजा और दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक पर्यटक के कैमरे में कैद हो गया था जो उस समय जिप लाइन पर एडवेंचर का आनंद ले रहा था। पर्यटक को अंदाजा भी नहीं था कि वह जिन दृश्यों को शूट कर रहा है वहां नीचे मौत का तांडव चल रहा था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पर्यटक जिप लाइन पर लटककर आगे बढ़ रहा था उसी समय नीचे आतंकियों ने हमला कर दिया। कैमरे में साफ दिख रहा है कि किस तरह लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आ रहे हैं। कई लोग डर के मारे गिरते हुए भी दिखाई दिए। अचानक मची चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल वीडियो में साफ सुनाई देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गोली लगते ही कई लोग गिरते नजर आ रहे हैं।
Another horrific footage of #PahalgamTerroristAttack.
— Mr Sinha (@MrSinha_) April 28, 2025
A man from Ahmedabad had recorded it unknowingly... He wasn't even aware of what was happening on the ground...😐 pic.twitter.com/itwPMxvJnf
लोगों में दहशत का माहौल
वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच दहशत और गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया है। यह हमला एक बार फिर दर्शाता है कि आतंकवाद किस तरह आम लोगों की जिंदगी को निशाना बना रहा है। सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की तलाश में जुटी हैं और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।