पहलगाम आतंकी हमले: आरएसएस ने कहा– ‘ऑपरेशन सिंदूर'' से न्याय की राह शुरू

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए न्याय की शुरुआत है। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।

संसद हमले से लेकर पुलवामा तक: जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना करने वाला मौलाना  मसूद अजहर का पूरा इतिहास | who is Maulana Masood Azhar and formation of  Jaish-e-Mohammed Pulwama terror ...

आरएसएस के राष्ट्रीय मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख सुनील आंबेकर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पहलगाम के पीड़ितों के लिए न्याय की शुरुआत - ‘ऑपरेशन सिंदूर' - न्याय हुआ। राष्ट्र समर्थन करता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘जय हिंद। भारत माता की जय हो।'' पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सैन्य हमले किए गए। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत जिन नौ ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे। वायुसेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि इन ठिकानों पर स्वास्थ्य केंद्रों की आड़ में आतंकी ठिकाने संचालित हो रहे हैं, ताकि उनका पता नहीं चल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Rana

Related News