असदुद्दीन ओवैसी बोले- TRF को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए चलाया जाए अंतरराष्ट्रीय अभियान
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 05:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित समूह ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित करवाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अभियान चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में शामिल कराने के लिए भी कोशिश की जानी चाहिए। हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज की सर्वदलीय बैठक में मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर' चलाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों और भारत सरकार की सराहना की। मैंने यह भी कहा कि हमें टीआरएफ के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इसे आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करना चाहिए।''
'पाकिस्तान के खिलाफ हो कार्रवाई ... '
उनका कहना था कि अमेरिका से भी आग्रह किया जाना चाहिए कि वह अपने यहां टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करे। ओवैसी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई हो और साथ ही कश्मीरियों को सहारा दे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गोलाबारी में कश्मीर के जो लोग मारे गए हैं उनको पूरी सहायता दी जाए और आतंकवाद का पीड़ित माना जाए।
ये भी पढ़ें...
- 'ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीतिक सहमति', सर्वदलीय बैठक के बाद बोले किरेन रीजीजू
पाकिस्तान और पीओके स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों ने एक सुर में समर्थन जताया है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरुवार को कहा कि सभी दलों ने राष्ट्रीय सुरक्षा के इस मुद्दे पर सरकार और सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाई है।