नहीं बाज आया पाकिस्तानः फिर आम नागरिकों को बनाया निशाना, गुरुद्वारे पर हमले में 5 सिखों की मौत
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:35 PM (IST)

International Desk:आतंक की फैक्ट्री बन चुके पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी कायरता का परिचय दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद भी पाकिस्तानी सेना बाज नहीं आई। मंगलवार देर रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ और तंगधार सेक्टर में हुई भीषण गोलाबारी में अब तक 15 निर्दोष नागरिकों की मौत हो चुकी है और 43 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः- Video: रक्षा मंत्री राजनाथ बोले- हनुमान जी के सिद्धांत पर किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’, अशोक वाटिका का दिया उदाहरण
पाकिस्तान की सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में की गई सीमा पार गोलाबारी में 15नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें से 5 सिख समुदाय से थे। इस हमले में एक गुरुद्वारा, एक मस्जिद और एक गीता भवन को भी नुकसान पहुंचा। पुंछ जिला गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने कहा, "पाकिस्तान ने नागरिकों पर हमला करके अपनी संवेदनहीनता दिखाई है।" उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की एक दीवार और खिड़कियां क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन व्यापक नुकसान की खबरें गलत हैं।इस हमले के बाद स्थानीय लोग भयभीत हैं और कई ने अपने घर छोड़ दिए हैं। नरिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर सरकार और केंद्र से स्थिति में सुधार के लिए कदम उठाने की अपील की है।
ये भी पढ़ेंः- VIDEO: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से खुश हुए पाकिस्तानी ! बलूचिस्तान में जश्न, बंदूक लहराते हुए मनाई खुशी
इससे पहले, भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। भारत का कहना है कि ये हमले आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए किए गए थे। पाकिस्तान ने इन हमलों को नागरिक क्षेत्रों पर हमला बताते हुए निंदा की है और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर सीमा के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया, जिससे गांवों में दहशत फैल गई और कई घर पूरी तरह बर्बाद हो गए।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने 9 आतंकी ठिकाने किए तबाह
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए जवाब दिया। भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के अंदर 9 आतंकी अड्डों पर मिसाइल से हमला किया । इस कार्रवाई में कई आतंकी मारे गए और उनके ठिकाने पूरी तरह बर्बाद हो गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सेना ने साहस और संयम के साथ काम किया और आम लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सेना को पूरा समर्थन दिया।