शोपियां में मुठभेड़: एक आतंकी ढेर, दो के छिपे होने की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 10:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के ज़िनपाथर केलर इलाके में आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई। सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कम से कम एक आतंकवादी मारा गया है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि लश्कर के दो और आतंकवादी इसी इलाके में फंसे हुए हैं और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान जारी है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों - आदिल हुसैन थोकर, अली भाई और हाशिम मूसा के पोस्टर जारी किए थे। इन आतंकवादियों को 'आतंक मुक्त कश्मीर' अभियान के तहत लक्षित किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इन तीनों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

 

यह भी पढ़ें: सीजफायर के बाद भी नहीं बदला पाकिस्तान, जारी रखे हमले, जानिए कब-कब और कहां-कहां किए अटैक

 

सुरक्षा बलों को ज़िनपाथर केलर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताई गई है लेकिन सूत्रों के अनुसार वह लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य था। सुरक्षा बल अब भी इलाके में सावधानीपूर्वक तलाशी कर रहे हैं ताकि बाकी बचे आतंकवादियों को भी पकड़ा जा सके।

 

यह भी पढ़ें: Flight Cancelled: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बड़ा फैसला, इन 7 शहरों की उड़ानें रद्द, यात्रियों को दी ये सलाह

 

इस घटना से सुरक्षा बलों को आतंकवाद के खिलाफ जारी लड़ाई में एक बड़ी सफलता मिली है। पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों पर शिकंजा कसने की सुरक्षा एजेंसियों की कोशिशें लगातार जारी हैं और इस मुठभेड़ को उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त बलों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News