वायुसेना की पूर्वी कमान के प्रमुख बने एसपी धारकर, एयर मार्शल डीके पटनायक की जगह ली
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 07:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एयर मार्शल एस. पी. धारकर ने शनिवार को भारतीय वायु सेना के पूर्वी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यभार संभाल लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रक्षा अंतरिक्ष एजेंसी के पूर्व महानिदेशक धारकर एयर मार्शल डी. के. पटनायक का स्थान लेंगे। पटनायक शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए।
Air Marshal SP Dharkar today took over as the Eastern Air Commander in Shillong. An experienced fighter pilot with over 3600 hours of flying, he succeeds Air Marshal DK Patnaik who superannuated yesterday: Indian Air Force (IAF) officials pic.twitter.com/OZ9HJH19Xk
— ANI (@ANI) October 1, 2022
उन्होंने बताया कि पूर्वी कमान के प्रमुख नियुक्ति किए जाने से पहले धारकर गांधीनगर में दक्षिण-पश्चिमी वायु कमान में वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर थे। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि धारकर के पास 3,600 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव है और वह राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरी कॉलेज, देहरादून; राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे और एयर वॉर कॉलेज, अमेरिका के छात्र रह चुके हैं। धारकर जून 1985 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे।